काली पूजा से लौट रहे आर्ट टीचर पर हमला, एक महिला गिरफ्तार
कोलकाता , 23 अगस्त (हि.स.)। बेलघोरिया थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक आर्ट टीचर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित के बड़े भाई ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बेलघरिया थाना क्षेत्र के निवासी शिकायतकर्ता रतन पॉल
काली पूजा से लौट रहे आर्ट टीचर पर हमला, एक महिला गिरफ्तार


कोलकाता , 23 अगस्त (हि.स.)।

बेलघोरिया थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक आर्ट टीचर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीड़ित के बड़े भाई ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

बेलघरिया थाना क्षेत्र के निवासी शिकायतकर्ता रतन पॉल ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई निर्मल पॉल (पेशा– आर्ट टीचर) 23 अगस्त की सुबह करीब छह बजे दो नंबर रेल गेट से काली पूजा संपन्न कर लौट रहे थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने जिनमें एक महिला भी शामिल थी, उनका विवाद हो गया। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा है।

शिकायत के आधार पर बेलघोरिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज जुटाए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने मंदीरा मुखर्जी (25), निवासी निमता को गिरफ्तार कर लिया है।

साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपितों के नाम जॉय, अभय और पापाई हैं।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बाकी आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय