डिजिटल फसल सर्वेक्षण के सत्यापन के लिए कृषि विस्तार अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाना प्रस्तावित है। इस सर्
डिजिटल फसल सर्वेक्षण के सत्यापन के लिए कृषि विस्तार अधिकारियों की लगाई ड्यूटी


गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 अगस्त (हि.स.)। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाना प्रस्तावित है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य किसानों की फसलों की सटीक और तकनीकी जानकारी एकत्रित करना है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं दक्षता सुनिश्चित की जा सके।

डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य 15 अगस्त से 30 सितंबर तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान खेतों में बोई गई फसलों की डिजिटल जानकारी एकत्र की जाएगी, जिसका पर्यवेक्षण और सत्यापन आई.डी. आधारित प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आदेश जारी कर जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी उनके संबंधित प्रभार क्षेत्रों में सत्यापन कार्य हेतु निर्धारित कर दी है। अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो, ताकि डेटा संग्रहण में कोई विलंब न हो और किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म का समुचित लाभ मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल