Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दतिया, 23 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 16 साल की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा का आराेप है कि उसके रिश्तेदार ने अपने चार दाेस्ताें के साथ मिलकर जंगल में उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। इस दाैरान आराेपिताें ने उसका वीडियाे बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। घटना शुक्रवार की है। देर रात काे पीड़िता ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है । मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपिताें की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीय नाबालिग 11वीं कक्षा की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार सुबह कपड़े खरीदने दतिया गई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात उसकी मौसी की ननद के बेटे और उसके दोस्त से हुई। दोनों उसे स्कूटी पर बैठाकर उड़नू की टोरिया क्षेत्र के जंगल में ले गए। छात्रा के मुताबिक जंगल में पहले से ही तीन युवक मौजूद थे। तीनों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद अन्य दो ने भी उसे डरा धमकाकर घिनौना काम किया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान युवकों में से एक ने वीडियो बना लिया। बाद में आरोपिताें ने धमकी दी कि उसने शिकायत की तो वे वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। घटना के बाद पीड़ित छात्रा अपने पिता, मां और मौसी के साथ थाने पहुंची। घटना को लेकर नाबालिग के स्वजन व ग्रामीणों ने देर रात तक सिविल लाइन थाने को घेरे रखा। उन्होंने घटना को लेकर पुलिस के सामने विरोध जताया। इसके बाद पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में दतिया एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि ग्राम गुलमऊ थाना उनाव निवासी 16 साल की नाबालिग छात्रा अपने दो परिचितों के साथ स्कूटी पर सवार होकर जंगल में स्थित उडनू की टोरिया गई थी, जहां कुछ बदमाश किस्म के लोग भी पहले से ही मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी देव, सचिन, हरगोविंद पाल, करण यादव एवं पंकज यादव पर मामला दर्ज किया है। एसडीओपी आकांक्षा जैन ने बताया कि एक आरोपी हरगोबिंद पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे