Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मिली सजा में छूट- गंभीर अपराध के दोषी बंदियों की सजा यथावत रहेगी
भोपाल, 23 अगस्त (हि.स.) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जेल विभाग को प्रदेश की जेलों के पात्र दंडित बंदियों की सजा में लगभग 60 दिन की छूट देने के निर्देश दिए हैं। सजा में दी गई इस छूट से विभिन्न जेलों में बंद 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार बंदी लाभान्वित होंगे।
जनसंपर्क अधिकारी संदीप कपूर ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार की इस समय पूर्व रिहाई नीति में आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध (पास्को, बलात्कार), मादक पदार्थ और दो से अधिक हत्या जैसे गंभीर अपराध के दोषी बंदी पात्र नहीं होते हैं, उनकी सजा यथावत रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत