ड्रंक एंड ड्राइव के तहत 11 वाहन सीज, 24 हजार 5 सौ रुपये वसूला जुर्माना
हरिद्वार, 23 अगस्त (हि.स.)। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली के नेत्तृव में चण्डीचौक , ब्रह्मपुरी तिराहा तथा रोडवेज बस अड्डा पर देर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले (ड्रंक एंड ड्राइव) में 11 व्यक्तियों के विरु
ड्रंक न ड्राइव  में कार्रवाई


हरिद्वार, 23 अगस्त (हि.स.)। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली के नेत्तृव में चण्डीचौक , ब्रह्मपुरी तिराहा तथा रोडवेज बस अड्डा पर देर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले (ड्रंक एंड ड्राइव) में 11 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 11 वाहन सीज किये गये।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि उक्त चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस, निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 45 चालान किए गए जिनसे मौके पर ही 24 हजार 5 सौ रुपये वसूल किए गए। यह अभियान जारी रहेगा ।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला