खरगोन: दुकान से सामान लेकर घर लौट रही 10 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद
खरगोन, 23 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के करही शहर में शुक्रवार शाम काे एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची पर कुत्ताें ने हमला कर दिया। बच्ची किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी, उस पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। डर के मारे बच
10 साल की बच्ची पर कुत्तों ने किया हमला


खरगोन, 23 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के करही शहर में शुक्रवार शाम काे एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची पर कुत्ताें ने हमला कर दिया। बच्ची किराना दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी, उस पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। डर के मारे बच्ची भागने लगी, लेकिन हमले के दौरान वह नीचे गिर पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि आसपास मौजूद राहगीरों और दुकानदारों ने तुरंत दौड़कर कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो शनिवार काे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के करही में शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे 10 वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से बच्ची डरकर भागी और सड़क पर गिर गई। इस दौरान लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची की जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद इलाके में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। गुस्साए लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों का टीकाकरण करने और उनकी बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, और प्रशासन को इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। बता दें कि खरगोन जिले में आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते दिनों शहरी क्षेत्र में दो बड़ी घटनाओं में एक बच्ची की मौत हो चुकी है और 15 लोग घायल हो चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे