श्री रेणुका जी तीर्थ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बंद
नाहन, 22 अगस्त (हि.स.)। श्री रेणुका जी तीर्थ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सतोन श्री रेणुका जी मार्ग वीरवार शाम से बंद है। सतोन के समीप सड़क पर बड़ी मात्रा में मलवा आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम लगभग 7 बजे यहां पहाड़ से मलवा आया था। हैरानी की ब
श्री रेणुका जी तीर्थ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बंद


नाहन, 22 अगस्त (हि.स.)। श्री रेणुका जी तीर्थ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सतोन श्री रेणुका जी मार्ग वीरवार शाम से बंद है। सतोन के समीप सड़क पर बड़ी मात्रा में मलवा आया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम लगभग 7 बजे यहां पहाड़ से मलवा आया था। हैरानी की बात है कि सड़क मार्ग को बंद हुए 17 घंटे से अधिक समय हो जाने के बाद यहां कोई मशीन नहीं भेजी गई है।

प्रदेश के मुख्य तीर्थ में से एक श्री रेणुका जी तीर्थ की सड़क बंद होने का कारण विभाग की लापरवाही बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में बीती रात को ही विभाग के सभी अधिकारियों को सूचना दी गई थी। सुबह भी परेशान वाहन चालक लगातार विभाग के अधिकारियों को से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं मगर, अभी तक सड़क मार्ग खोलने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि सड़क के टूटे हिस्से से सिर्फ एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर पीडब्ल्यूडी विभाग का सब डिवीजन कार्यालय है। वहीं पर जेसीबी मशीन भी खड़ी है मगर, हैरानी की बात है कि अभी तक मशीन को सड़क खोलने के लिए नहीं लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर