डॉ. राजीव बिंदल ने आपदा पीड़ितों के लिए ₹7 लाख की सहायता राशि की मांग की
नाहन, 22 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत अगड़ीवाला और नलका गांव के आपदा प्रभावित परिवार के सदस्य उपायुक्त सिरमौर से मिलने पहूँचे। डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि उपायुक्त क
आपदा प्रभावितों को लेकर डॉ. राजीव बिंदल उपायुक्त  सिरमौर से मिलने पहूँचे,आपदा में प्रभावित पीड़ित परिवार  को 7 लाख रूपये की सरकारी सहायता देने क़ी पुरजोर मांग


नाहन, 22 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत अगड़ीवाला और नलका गांव के आपदा प्रभावित परिवार के सदस्य उपायुक्त सिरमौर से मिलने पहूँचे। डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि उपायुक्त के एक साथ हुई भेंट में हमने अगड़ीवाला और नलका गांव में गत दिनों आई आपदा से हुऎ भारी नुकसान की विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. बिंदल ने कहा कि हमने उपायुक्त से आपदा में प्रभावित पीड़ित परिवार को 7 लाख रूपये की सरकारी सहायता देने क़ी पुरजोर मांग की है। इसके अलावा नियमों के अनुसार अन्य राहत, सहयोग और सहायता भी देने के लिए कहा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपदा के कारण जिन परिवारों की जमीने चली गई, उन लोगों को सरकारी भूमि देने कि मांग भी हमने उपायुक्त से रखी ताकि गरीब परिवारों क़ी मदद हो सके।

मात्तर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव के 8 घर आपदा में हुए क्षतिग्रस्त

डॉ. बिंदल ने बताया कि गत दिनों मूसलाधार बारिश के कारण नाहन विधानसभा क्षेत्र के मातर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव में भारी तबाही हुई थी। इस आपदा में गरीब परिवारों 8 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए और 13 परिवारों के घर गिरने की कगार पर पहुंच गए। इन 8 घरों में एक घर नलका गांव का है और 7 घर अगड़ीवाला के हैं। अन्य 13 घर अगड़ीवाला की अनुसूचित बस्ती के हैं जो गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा लैंड स्लाइड के कारण अन्य किसानों क़ी भूमि धंस रही है। लैंड स्लाइड के कारण 36 लोग घर छोड़कर हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रहने को मजबूर हो गए हैं। 3 गरीब परिवारों की लगभग सारी जमीन बह गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर