अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया के विरूद्ध 40 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश
चंडीगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के विरूद्ध पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली की अदालत में चार्जशीट फाइल कर दी है। बिक्रम मजीठिया को 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था और
अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया के विरूद्ध 40 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश


चंडीगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में बंद अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के विरूद्ध पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मोहाली की अदालत में चार्जशीट फाइल कर दी है।

बिक्रम मजीठिया को 25 जून को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे न्यू नाभा जेल में बंद हैं। शुक्रवार को पेश की गई चार्जशीट में विजिलेंस ब्यूरो ने इस केस में 200 से ज्यादा गवाह बनाए हैं और 400 से अधिक बैंक खातों की जांच की है। मजीठिया के विरूद्ध चार्जशीट 40 हजार से अधिक पन्नों की है, जिसे चार ट्रंकों में अदालत तक लाया गया।

अकाली दल का कहना है कि चालान अदालत में पेश होने के बाद ही उसका अध्ययन किया जाएगा। विजिलेंस ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी और दिल्ली में 15 ठिकानों की जांच के बाद चार्जशीट तैयार की है। चार्जशीट में कई अकाली और बीजेपी नेताओं के भी बयान दर्ज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा