राजगढ़ःघर से गायब नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब
राजगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पांच दिन पहले घर से बिना बताए गायब हुई 16 वर्षीय बालिका को दस्तयाब किया और सुरक्षित रुप से परिजनों के सुपुर्द किया। थानाप्रभारी शिवराजसिंह
बालिका को पुलिस ने किया दस्तयाब


राजगढ़, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को पांच दिन पहले घर से बिना बताए गायब हुई 16 वर्षीय बालिका को दस्तयाब किया और सुरक्षित रुप से परिजनों के सुपुर्द किया।

थानाप्रभारी शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि 16 अगस्त को 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा बालिका की दस्तयाबी के लिए इनाम की घोषणा की थी। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालिका को दस्तयाब किया और सुरक्षित रुप से परिजनों के सुपुर्द किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी शिवराजसिंह चौहान, एसआई अभयसिंह, गुंजा जमादार, एएसआई जगदीश सेन, अमृतलाल अहिरवार, प्रआर.दीपक यादव, आर.सुनील मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक