Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले राधाकृष्णन ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के आवास पर राजग के कई सांसदों के साथ बैठक की। इसमें भाजपा सांसद कंगना रनौत, रेखा शर्मा, किरण चौधरी और कमलजीत सहरावत शामिल थे। इस दौरान सभी सांसदों ने राधाकृष्णन का अभिनंदन किया। इसके साथ ही सीपी राधाकृष्णन ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी