Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स पर एक भावुक संदेश जारी करते हुए कहा कि जसविंदर भल्ला का जाना पंजाबी कला और संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब के हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ है। पंजाबी फिल्म उद्योग और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक संतप्त परिवार तथा उनके प्रशंसकों को ईश्वर इच्छा स्वीकार करने के लिए साहस और शक्ति प्रदान करें।
उल्लेखनीय है कि मशहूर हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला ने 65 साल की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
जसविंदर भल्ला
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को पंजाब के लुधियाना जिले के दोराहा में हुआ था। वे तीन दशकों से ज्यादा समय तक पंजाबी फिल्मों और थिएटर में सक्रिय रहे और अपनी कॉमिक टाइमिंग से घर-घर पहचान बनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में बालमुकुंद शर्मा के साथ की थी। इसके बाद भल्ला ने छनकाटा सीरीज से लेकर बड़े पर्दे तक ऐसा सफर तय किया, जिसने उन्हें पंजाबी मनोरंजन जगत का सबसे चमकता सितारा बना दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी