कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी पाठ्यक्रम में पढ़ेंगे आपरेशन सिंदूर
पाठ्यक्रम में बताया गया कि भारत ने 7 मई 2025 को नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाईलों से हवाई हमलों की शुरुआत की
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पाण्डेय


जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने दी जानकारी

मुरादाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। एनसीइआरटी ने कक्षा 3 से 12 तक के लिए आपरेशन सिंदूर पर दो विशेष पाठ दिए गए हैं। पाठ्यक्रम में पूरक सामग्री के रूप में शामिल किए गए पाठ आपरेशन सिंदूर के तीन महीने बाद आए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) देवेंद्र कुमार पांडे ने शुक्रवार को बताया कि इसमें से एक पाठ में कहा गया है कि भारत ने 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाईलों और हवाई हमलों की शुरुआत की। अंत में चुने गए और अनुमोदित लक्ष्यों में से सात आतंकी शिविरों को भारतीय थलसेना ने नष्ट कर दिया जबकि भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल