Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन किया। उन्होंने शुक्रवार को टीडीपी सांसदों संग नई दिल्ली में सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं। तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) एनडीए में शामिल हैं तो कैसे इनके उम्मीदवारों का समर्थन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तेलुगु देशम पार्टी तेलुगु समुदाय के लिए है। यह एक अलग मुद्दा है। हम गठबंधन में हैं। हमारी पार्टी की विश्वसनीयता है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने पांच दशकों से लोगों का भरोसा जीता है। सीपी राधाकृष्णन सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार हैं, जिनका सभी को समर्थन करना चाहिए। एनडीए के पास बहुमत है। उपराष्ट्रपति का बहुत सम्मानजनक पद है। विपक्ष को एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए था। उनके पास तो बहुमत भी नहीं है। विपक्ष की यही राजनीति है, लेकिन हम यहां राजनीति नहीं कर रहे हैं। हमारे पास बहुमत है, हम आराम से जीतने जा रहे हैं।
इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के वित्त मंत्री पय्यावुला केसव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु रामोहन नायडू और सांसद लावु कृष्ण देवरायलु के साथ शुक्रवार को व्यापार भवन में 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया से मुलाकात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी