Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 22 अगस्त (हि.स.)। सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कथाड़ पंचायत के श्री भूरेश्वर महादेव मंदिर में वन विभाग द्वारा वन वाटिका विकसित की गई है जिसे आगामी माह 15 सितंबर को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा । यह जानकारी उप वन अरण्यपाल राजगढ़ मंडल समीर राज ने देते हुए कहा कि श्री भूरेश्वर महादेव मंदिर में पूरे वर्ष पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है । इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभाग ने ईको टूरिज्म योजना के तहत करीब पांच बीघा क्षेत्र में वाटिका विकसित की गई है जिसमें विभिन्न किस्मों के फूल, औषधीय पौधे, सजावटी पौधे लगाए गए है ताकि मंदिर में दर्शन करने के उपरांत पर्यटक वन वाटिका में विश्राम करके प्रकृति की नैसर्गिक छटा का आन्नद ले सके।
उप वन अरण्यपाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वन वाटिका में कैंटिन तैयार की गई है जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु और पर्यटको जलपान की सुविधा उपलब्ध हो सके । उन्होने बताया कि पर्यटक यहाँ पर प्रकृति का आनंद लेने के साथ-साथ मानसिक शांति का अनुभव भी कर सकेंगे। उन्होने पर्यटकों से अपील की है कि मंदिर प्रांगण और वन वाटिका में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा जंगलों में कूड़ा-कचरा न फेंकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर