Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। पलवल जिले के सौंदहद गांव में एक वृद्ध महिला की हत्या का मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया है। गांव निवासी 62 वर्षीय गीता देवी बुधवार दोपहर से लापता थीं। गुरुवार को उनका शव घर के पीछे झाड़ियों में कूड़े से ढका हुआ मिला।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के बेटे देवी सिंह ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मां के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते पड़ोसियों ने उनकी मां की हत्या कर शव को छिपाने का प्रयास किया।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विवेक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वरुण सिंगला भी फोरेंसिक टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को देवी सिंह का अपने पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। बाद में राजीनामा तो हो गया, लेकिन आरोपी रंजिश पाले हुए थे।
देवी सिंह का आरोप है कि उसी झगड़े की कड़वाहट में यह वारदात की गई है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग