हिसार : गुरु जम्भेश्वर भगवान के 575वें जन्मोत्सव पर विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए मिला विशेष मौका
हिसार, 22 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने किसी कारणवश निर्धारित समय में परीक्षा पास न करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए एक विशेष मौका दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई


हिसार, 22 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने किसी कारणवश निर्धारित समय में परीक्षा पास न करने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए एक विशेष मौका दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरु जम्भेश्वर जी भगवान के 575वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए परीक्षा के लिए यह विशेष मौका देने के आदेश जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने शुक्रवार काे बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा यह मौका 2011 से मई/जून/जुलाई/अगस्त/सितंबर 2025 के बीच डिग्री पूरी करने के लिए योग्य रहे विद्यार्थियों को दिया गया है। इस विशेष परीक्षा में वह विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे, जिनके पास अभी भी परीक्षा देने के अवसर उपलब्ध हैं। इस परीक्षा के लिए संबंध डिग्री महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक वर्षीय कोर्सिज 2022 तक, दो वर्षीय कोर्सिज 2021 तक, तीन वर्षीय कोर्सिज 2020 तक, चार वर्षीय व साढ़े चार वर्षीय कोर्सिज 2019 तक तथा पंच वर्षीय कोर्सिज 2018 तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विषम सेमेस्टर की थ्योरी/प्रेक्टिकल/वायवा-वोस/कंप्रीहेंसिव वायवा-वोस परीक्षाएं विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ तथा सम सेमेस्टर की थ्योरी/प्रेक्टिकल/वायवा-वोस/कंप्रीहेंसिव वायवा-वोस परीक्षाएं सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ होंगी।प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि स्पेशल मर्सी चांस के फार्म ऑनलाइन भरने के लिए भी पोर्टल 1 सितंबर से खोल दिया जाएगा। एजुकेशन एंड दूरस्थ शिक्षा की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल खोलने की तारीख बाद में तय की जाएगी। इन परीक्षाओं का आयोजन केवल ऑफलाइन माध्यम से होगा। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से पहले विश्वविद्यालय द्वारा स्पेशल मर्सी चांस के लिए जारी की गई हिदायतों को ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के पश्चात ही अपनी पात्रता के अनुसार आवेदन करें। विश्वविद्यालय द्वारा आनलाईन फार्म भरने के लिए लिंक व विस्तृत जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर