संयुक्त राष्ट्र के दूत ने रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार से चर्चा की
ढाका, 22 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र के दूत टॉम एंड्रयूज ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस से रोहिंग्या मुद्दे और म्यांमार में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा की। दोनों के बीच यह मुलाकात मुख्य सलाहकार के कार्यालय म
5e3d5dd34d06893c907fa1f596738509_387779638.jpg


ढाका, 22 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र के दूत टॉम एंड्रयूज ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस से रोहिंग्या मुद्दे और म्यांमार में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा की। दोनों के बीच यह मुलाकात मुख्य सलाहकार के कार्यालय में हुई। मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के दूत ने रोहिंग्या मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय एजेंडे में सबसे आगे रखने के लिए मुख्य सलाहकार के नेतृत्व की सराहना की। मुख्य सलाहकार ने उन्हें बताया कि बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्याओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में हाल ही में हुई कटौती का प्रभाव स्वास्थ्य और शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं पर पड़ रहा है।

एंड्रूज ने मुलाकात के दौरान इस बात पर निराशा व्यक्त की कि रखाइन को स्थिर करने और रोहिंग्याओं की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनाने के लिए मानवीय चैनल स्थापित करने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की आशाजनक पहल दुर्भावनापूर्ण प्रचार का शिकार हो गई। एंड्रयूज 25 अगस्त को कॉक्स बाजार में रोहिंग्या मुद्दे पर हितधारकों के संवाद में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश की यात्रा पर हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद