Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में पिछले पांच दिनों से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। शुक्रवार सुबह भी तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकियां शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए द्वारका, पीतमपुरा व नजफगढ़ स्थित स्कूल को भेजी गईं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन अभियान चलाया। लेकिन तलाशी के दौरान किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक नहीं मिला। उसके बाद पुलिस ने सूचना को फर्जी करार दिया। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मेल जांच शुरू कर दी है। पुलिस मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है।
पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार पहली कॉल शुक्रवार सुबह 7.05 बजे द्वारका स्थित मैक्स पब्लिक स्कूल को मेल मिलने की आई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम व एजेंसी ने जांच की लेकिन स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसे एक अफवाह घोषित कर दिया गया। उसके बाद 8.30 बजे पीतपुरा स्थित स्कूल से बम की कॉल मिली। तीसरी कॉल 9.55 बजे नजफगढ़ पुलिस स्टेशन को मिली थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलने के बाद सभी स्कूलों में जांच की गई, लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं पिछले पांच दिनों से 150 से ज्यादा कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी