अमीनगांव में चोर की पिटाई से मौत
गुवाहाटी (असम), 22 अगस्त (हि.स.)। अमीगांव में एक चोर की स्थानीय लोगों की पिटाई से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपित अगियाठुरी इलाके में एक दुकान के सामने से स्कूटर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 40 वर्षीय व्यक्ति
अमीनगांव में चोर की पिटाई से मौत


गुवाहाटी (असम), 22 अगस्त (हि.स.)। अमीगांव में एक चोर की स्थानीय लोगों की पिटाई से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपित अगियाठुरी इलाके में एक दुकान के सामने से स्कूटर चोरी करने की कोशिश कर रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 40 वर्षीय व्यक्ति को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और मारपीट के चलते उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई है। वहीं, घटना के सिलसिले में उत्तर गुवाहाटी पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश