Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा/जांजगीर चांपा, 22 अगस्त(हि. स.)। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बार फिर अपनी ईमानदारी और निष्ठा का परिचय दिया है। थाना बिर्रा पुलिस ने गुम हुए एक लाख रुपये को सकुशल ढाबा मालिक भूपेंद्र साहू के माध्यम से पैसा मालिक को आज शुक्रवार को वापस लौटाया।
मिली जानकारी अनुसार ध्रुव कुमार अग्रवाल निवासी जैजैपुर ने अपने एक लाख रुपये एक बैग में रखे थे, जो ढाबा में भूल गए थे। ढाबा मालिक भूपेंद्र साहू ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसे को थाना बिर्रा पुलिस को सौंप दिया।
थाना बिर्रा पुलिस ने पैसे को सकुशल ध्रुव कुमार अग्रवाल को वापस लौटा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से ध्रुव कुमार अग्रवाल ने राहत की सांस ली और पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा की।
ढाबा मालिक भूपेंद्र साहू की ईमानदारी की सभी ने प्रशंसा की। उन्होंने पैसे को अपने पास रखने के बजाय पुलिस को सौंप दिया, जिससे पैसे का मालिक उसे वापस पा सके।
जांजगीर चांपा पुलिस की ईमानदारी और निष्ठा की सभी ने प्रशंसा की। पुलिस ने पैसे को सकुशल मालिक को वापस लौटा दिया, जिससे लोगों का पुलिस में विश्वास बढ़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी