Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--वित्त विहीन शिक्षकों के मुद्दे पर कांग्रेस करेगी संघर्ष : अजय राय
लखनऊ, 22 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी आगामी शिक्षक और स्नातक विधान परिषद की 11 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी।
अजय राय ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। विभिन्न समस्याओं को लेकर कहीं माध्यमिक शिक्षक धरना दे रहे हैं, तो कहीं डिग्री कॉलेज के शिक्षक। प्राथमिक शिक्षा विभाग में तो भ्रष्टाचार की अति हो गई है। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को न तो सम्मानजनक वेतन मिल पा रहा है और न ही उनकी सेवा सुरक्षित है। उन्हाेंने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं एवं सम्बंधित मुद्दों के समाधान हेतु संघर्ष करने के लिए एवं कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करने के लिए डॉ. अमित कुमार राय को शिक्षक प्रकोष्ठ का कोऑर्डिनेटर तथा प्रोफेसर श्रवण कुमार गुप्ता को को-कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।
अजय राय ने बताया कि वित्तविहीन स्कूलों एवं कॉलेजों के शिक्षकों के भविष्य के प्रति कोई योजना वर्तमान योगी सरकार के पास नहीं है। माध्यमिक विद्यालय, डिग्री कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, मदरसा, संस्कृत पाठशालाओं के शिक्षकों की तमाम समस्याओं के निदान के लिए शिक्षक प्रकोष्ठ आंदोलन करेगा। डॉ राय ने कहा कि मदरसा में आलिम और फाजिल की डिग्रियाँ समाप्त कर दी गई हैं, जिससे वहां के छात्र उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। आलिम और फाजिल डिग्रियों को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय से मान्यता देने की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इसमें लेट लतीफी कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के को-कोऑर्डिनेटर प्रो0 श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार अनेक प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर रही है जो शिक्षा के अधिकार का खुला उल्लंघन है। वर्तमान सरकार पूरी तरीके से शिक्षा को निजी हाथों में सौंप देना चाहती है। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है। पंचायत चुनाव के लिए 6-6 महीनों के लिए शिक्षकों को बीएलओ बनाया जा रहा है। जबकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि शिक्षकों से केवल पठन-पाठन कराया जाए। 69 हजार शिक्षक भर्ती में जो भ्रष्टाचार ओबीसी समाज के साथ किया गया वह अभी तक नहीं सुधारा गया। रोज अभ्यर्थी मंत्री आवास का घेराव कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन