Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 22 अगस्त (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को पूर्णिया में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गयाजी में विशाल जनसभा को संबोधित किया और मोकामा में गंगा नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल पर पैदल चलकर यह संदेश दिया कि बिहार विकास की नई दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर लालू यादव ने ट्वीट किया है कि जदयू का पिंडदान करने आ रहे हैं। उन्हें यह जान लेना चाहिए कि इस चुनाव में राजद और उसके सहयोगियों का ही सफाया होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक 53 बार बिहार आ चुके हैं, जो किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा की गई सबसे अधिक यात्राओं में से है। यह बिहार के प्रति प्रधानमंत्री के स्नेह और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। लेकिन कुछ लोग इसका क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं। अपने चुटीले अंदाज में उन्होंने कहा – “माल महाराज का और मिर्जा खेले होली, ऐसा कभी नहीं हो सकता।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह