हिसार : अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने 10 बुजुर्गों को मुफ्त हवाई सेवा द्वारा अयोध्या भेजा
हिसार, 22 अगस्त (हि.स.)। अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने अब तक 76 बुजुर्गों को मुफ्त हवाई सेवा के अपने संकल्प के तहत अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए भेजा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दसवीं बार 10 और बुजुर्गों को अयोध्या के लिये भे
अग्रसेन भवन से बुजुर्गों को हवाई अड्डे के लिए रवाना करते अंजनी कुमार खारियावाला।


हिसार, 22 अगस्त (हि.स.)। अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने अब तक 76 बुजुर्गों को मुफ्त

हवाई सेवा के अपने संकल्प के तहत अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए भेजा

है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दसवीं बार 10 और बुजुर्गों को अयोध्या के लिये भेजा गया।

अयोध्या जाने वाले बुजुर्गों में दलीप सिंह, कमलेश, बाबूराम बंसल, राजेश कुमार,

सुनीता रानी, स्वर्ण लता, रविंद्र गोयल, राधेश्याम, शिव कुमार, शारदा देवी शामिल हैं। इससे पहले नौ सप्ताह में 76 बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जा चुका है। ट्रस्ट के प्रधान

अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि सभी बुजुर्गों के अग्रसेन भवन पहुंचने के बाद उन्हें

ससम्मान निजी वाहनों द्वारा हिसार एयरपोर्ट पहुंचाया गया। खरियावाला ने सभी यात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी बुजुर्गों के लिये

अयोध्या में रहने, खाने-पीने व मंदिरों के दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। सभी

बुजुर्ग अयोध्या से रविवार 24 अगस्त को वापिस हिसार आएंगे। इसी कड़ी में अगले शुक्रवार

को और बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर