शिवपुरी : स्कूली वैन पुलिया से नीचे गिरी, 14 स्कूली बच्चे और एक शिक्षिका घायल
- ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया -स्कूल संचालक पर मामला दर्ज हुआ
शिवपुरी : स्कूली वैन पुलिया से नीचे गिरी, 14 स्कूली बच्चे और एक शिक्षिका घायल


शिवपुरी, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक स्कूली जीप में पलट जाने से उसमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। यह सड़क हादसा पोहरी-बैराड़ रोड पर शुक्रवार सुबह की सुबह हुआ।

बताया जाता है कि प्रथा विद्यापीठ स्कूल बैराड़ की टाटा सूमो वैन अचानक पलट गई। इस स्कूली जीप में करीब 16 बच्चे सवार थे। स्कूली बच्चों से सवार ये जीप अचानक

पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक शिक्षिका और 14 से अधिक बच्चे घायल हुए। इनको शिवपुरी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घायल बच्चों से मिलने के लिए पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह अस्पताल पहुंचे। हादसे में घायल कार्तिक जाटव की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया।

ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया-

बताया जाता है कि यह हादसा जब हुआ जब यह स्कूली जीप अपने स्कूली बच्चों को कुछ गांवों से एकत्रित कर अपने स्कूल ला रही थी। वैन में एलकेजी से लेकर 7 वीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे। हादसे में एक शिक्षिका और 14 से अधिक बच्चे घायल हुए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बैराड़ अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल बच्चों और शिक्षिका को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया।

इस हादसे में घायल बच्चों के नाम-

इस हादसे में रिया पिता विनोद धाकड़ (6), कृष्णा पिता दयाराम जाटव (14), विनायक पिता वीरेन्द्र धाकड़ (6), दिव्यांश पिता मनीष धाकड़ (11), कार्तिक पिता मनीष धाकड़ (9), शेंकी जाटव पिता सिरनाम जाटव (12), श्रृष्टि जाटव पिता दीवान जाटव (8), राज जाटव पिता दीवान जाटव (6), हेमंत जाटव पिता दारा सिंह (12), सौम्या जाटव पिता धर्मेंद्र जाटव (7), योगेंद्र जाटव पिता दयाराम (12), मोहनी पिता विनोद (11), आयुष्मान पिता विनोद (5)। वहीं, शिक्षिका सिंकी ओझा पिता रामस्वरूप (19) भी घायल हुई हैं। इसके अलावा वैन में स्कूल संचालक का भाई ब्रजेश जाटव और एक ड्राइवर भी सवार था।

स्कूल संचालक पर मामला दर्ज हुआ-

बताया जाता है कि हादसे के समय स्कूली जीप का मूल ड्राइवर मौजूद था, लेकिन स्कूल संचालक दीवान जाटव ने स्वयं वाहन चलाया। बताया गया कि दीवान की बाइक पंक्चर हो गई थी, जिसके बाद उसने ड्राइवर को हटाकर वैन ड्राइविंग संभाल ली।

बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि पुलिस ने स्कूल संचालक दीवान जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा