आपदा ग्रस्त तरस्वाण पंचायत में प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देंश
मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के पधर उपमंडल के एसडीएम सुरजीत सिंह ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत तरस्वाण के द्रगड़ और गढ़गांव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त की रात द्रगड़ गांव में एक बोलेरो
ग्राम पंचायत तरस्वाण के द्रगड़ और गढ़गांव में क्षतिग्रस्त मकान।


मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। मंडी जिला के पधर उपमंडल के एसडीएम सुरजीत सिंह ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत तरस्वाण के द्रगड़ और गढ़गांव का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त की रात द्रगड़ गांव में एक बोलेरो वाहन बह गया था। नाले का रुख बदलने से संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और 5 से 6 मकान खतरे की जद में हैं। प्रभावित परिवारों को निकटवर्ती सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

एसडीएम ने बताया कि गढ़गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय की इमारत भी खतरे में है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की कक्षाओं को अस्थायी रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़गांव में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपमंडल पधर प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव राहत एवं सहायता जैसे उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को पहले भी तिरपाल आदि बांटे गए थे और आज भी प्रभावित परिवारों को तरपाल बांटे गए साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें। इस दौरान नायब तहसीलदार पधर विकास कौंडल और संबंधित सर्कल के पटवारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा