Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। कच्चे तेल की कीमत में तेजी आने, डॉलर इंडेक्स के कमजोर पड़ने और स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर आज भारत के मुद्रा बाजार में साफ साफ नजर आया। मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल और मुद्रा बाजार में डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रुपया आज लगातार तीसरे दिन डॉलर की तुलना में कमजोरी के साथ बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 25 पैसे लुढ़क कर 87.52 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय मुद्रा 87.27 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की कमजोरी के साथ 87.35 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर के लिए रुपया ओपनिंग लेवल से 3 पैसे की मामूली तेजी के साथ 87.32 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया 28 पैसे की कमजोरी के साथ 87.55 के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 25 पैसे की गिरावट के साथ 87.52 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना के अनुसार डॉलर की ताकत को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक आज 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.73 के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ ही स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशक आज लगातार बिकवाली करके अपना पैसा निकालते रहे। इसकी वजह से रुपये पर लगातार दबाव बढ़ता गया। इसी तरह कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी के कारण भी डॉलर की मांग में तेजी आने की संभावना बन गई, जिसने अंततः मुद्रा बाजार में रुपये को कमजोर करने में बड़ी भूमिका निभाई।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर की तुलना में तो कमजोर प्रदर्शन किया, लेकिन ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भारतीय मुद्रा ने मजबूती दिखाई। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 117.40 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 20 पैसे की उछाल के साथ 101.50 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक