मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का करें प्राथमिकता से निराकरण: संभागायुक्त
भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भोपाल संभाग के आयुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय - सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निर
संभागायुक्त संजीव सिंह


भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भोपाल संभाग के आयुक्त संजीव सिंह ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में समय - सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं शासन की मंशा अनुसार समस्त कार्यालयीन कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में राजस्व उपायुक्त किरण गुप्ता, संयुक्त आयुक्त विनोद यादव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त सिंह ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम हेतु चिन्हित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने एवं आगामी बैठक में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंतर्गत लंबित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा कर अधिकारियों को समन्वय से शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश स्टेट फार्मेसी कौंसिल, नर्सेस रजिस्ट्रेशन कौंसिल, पैरामेडिकल कौंसिल के अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त संजीव सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूली विद्यार्थियों के नेत्र परीक्षण तथा जिन विद्यार्थियों को सहायक उपकरण या इलाज की आवश्यकता है,उन्हें उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इस कार्य को प्राथमिकता से करें तथा सभी विद्यार्थियों को यह सुविधा उपलब्ध कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर