राहुल और तेजस्वी का हुआ भव्य स्वागत: चक्रपाणि
भागलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को श्रीरामपुर, अकबरनगर, खेरेहिया में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का वोटर अधिकार यात्रा के
स्वागत करते चक्रपाणि और अन्य


भागलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को श्रीरामपुर, अकबरनगर, खेरेहिया में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव का वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भव्य स्वागत स्वरुप फूल माला और बैंड बाजा के साथ किया। इस दौरान हजारों की संख्या में राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता राहुल - तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। श्री हिमांशु ने उनके साथ भवनाथपुर, किशनपुर दोगच्छी, चंपानगर, नाथनगर चौक, भागलपुर स्टेशन चौक होते हुए जीरोमाईल एवं नवगछिया तक यात्रा किया।

यात्रा के दौरान कार्यकर्ता एवं आमजन काफी उत्साहित थे।‌ जनता राहुल को देश के नेता प्रधानमंत्री एवं तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने की आशा से देख रहे थे। काफी अधिक संख्या में लोग जिनका मतदाता सूची से नाम कट गया है वह भी आवेदन लेकर खड़े थे। स्वागत में विकेश कुमार, विवेक चौधरी, पंकज कुमार पंकज, हिमांशु कुमार, ब्रजेश कुमार हिमांशु, अरुण चौधरी, हर्षवर्धन कुमार, प्रवीण कुमार, जयमाला देवी, मोहम्मद फिरोज अंसारी, डॉक्टर प्रवीण झा, ओम प्रकाश पासवान, शंभू कुमार, अमर कुमार साह समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर