Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- विहिप स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने लिया समाज जागरण का प्रण
मीरजापुर, 22 अगस्त (हि.स.)। विकासखंड कोन के तिलठी गांव में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और जय श्रीराम के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष माता सहाय मिश्रा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। संगठन का उद्देश्य हिंदू समाज को जागरूक और संगठित करना है ताकि हमारे धर्म पर कोई कुठाराघात न हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर स्थापना दिवस मनाकर बलिदानी वीरों और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में मंदिरों पर नियमित रूप से सत्संग शाखा संचालित करने का आह्वान किया, जिससे समाज में सद्भावना और जागरूकता का प्रसार हो।
प्रांत सत्संग प्रमुख महेश तिवारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना सन 1964 में महाराष्ट्र के नागपुर के पवई आश्रम में पूज्य संतों द्वारा की गई थी। तब से अब तक संगठन देशभर में समाज जागरण के लिए कार्य कर रहा है और इस वर्ष 61वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष कोन कुंवर साहब मिश्र, पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल, राजनाथ चौबे, सत्संग प्रमुख गणेश तिवारी, डॉ. संतोष दुबे, समरसता प्रमुख उमेश सिंह, जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह, रितेश गुप्ता, अभिषेक यादव, प्रहलाद सोनकर, प्रशांत सिंह पटेल, विकास सिंह, सर्वेश उपाध्याय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा