सीधी: पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित किसान ने कलेक्टर से की शिकायत
सीधी, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट तहसील में एक किसान ने पटवारी पर रिश्वत मांगने का आराेप लगाया है। शुक्रवार काे पीड़ित किसान ने कलेक्टरर से मामले की शिकायत की है। कलेक्टर ने मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन
पीड़ित किसान ने कलेक्टर से की शिकायत


सीधी, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट तहसील में एक किसान ने पटवारी पर रिश्वत मांगने का आराेप लगाया है। शुक्रवार काे पीड़ित किसान ने कलेक्टरर से मामले की शिकायत की है। कलेक्टर ने मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल चुरहट तहसील में ग्राम पुतरिहा के किसान छोटेलाल पटेल (65) ने उकरहा गांव के पटवारी आकाश सिंह पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। किसान छोटेलाल पटेल ने बताया कि आठ महीने पहले उसने जमीन खरीदी थी। नामांतरण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए। नामांतरण का आदेश भी पारित हो चुका है। लेकिन पटवारी काम करने के बदले पांच हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। पीडित किसान पहले भी पटवारी को 1 हजार रुपए दे चुका हैं। पटवारी आकाश सिंह अब 4 हजार रुपए और मांग रहा है। मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। इसलिए पटवारी ने नामांतरण का काम रोक दिया है।

शुक्रवार को छोटेलाल पटेल ने जिला कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी से मिलकर लिखित शिकायत की। कलेक्टर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले में जब पटवारी आकाश सिंह से बात की गई तब उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं आपको कुछ भी बयान नहीं दे, सकता यह राजस्व का मामला है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे