Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 22 अगस्त (हि.स.)। पानीपत आठ मरला चौकी पुलिस ने एक ही कॉलोनी से एक साथ लापता हुए तीन बच्चों को महज 18 घंटे के दौरान सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बच्चों को सकुशल पाकर घरों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने इसके लिए पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने तीनों बच्चों को हरिद्वार में हर पौड़ी से बरामद किया।
आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोबिन ने शुक्रवार काे बताया कि 20 अगस्त को रात करीब 11 बजे चौकी में आजाद नगर निवासी दो व्यक्तियों ने बच्चों के लापता होने बारे शिकायत दी। एक ने बताया उसका 15 वर्षीय बेटा दसवी कक्षा में पढ़ता है। दूसरे ने बताया उसका 16 वर्षीय बेटा भी दसवी कक्षा में पढ़ता है। दोनों सजंय कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में पढ़ते है। 20 अगस्त को दोनों अपने-अपने घर से स्कूल के लिए गए थे, जो वापिस नहीं लौटे। उन्होंने कॉलोनी सहित आसपास व रिश्तेदारी में बच्चों की तलाश की जो कही नहीं मिले। तभी एक तीसरें व्यक्ति ने चौकी में आकर शिकायत दी की उसका 13 वर्षीय बेटा सुबह से लापता है, जो अभी तक नहीं मिला। पुलिस तुरंत एक साथ संदिग्ध परिस्थियों में लापता हुए तीनों बच्चों की तलाश में जुट गई। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने इसे गंभीरता लिया और तुरंत आठ मरला चौकी इचार्ज सहित सीआईए की टीमों को तीनों लापता बच्चों की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस टीमों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा में फुटेज को खंगाला। इसी बीच रेलवे स्टेशन के पास सीसीटीवी फुटैज में तीनों बच्चें दिखाई दिए। जहां से सुराग लगा कि बच्चें एक साथ ट्रेन में बैठकर गए है । सब इंस्पेक्टर रोबिन चौकी के चार जवानों की टीम के साथ 21 अगस्त को बच्चों को सर्च करते हुए हरिद्वार पहुंचे। वहा दो-दो जवानों की अलग अलग टीम बनाकर विभिन्न जगहों पर सर्च किया। इसी दौरान देर सायं पुलिस टीम को तीनों बच्चें एक साथ हर की पौड़ी पर मिले।
तीनों बच्चों से प्यार से पूछने पर उन्होंने बताया वह तीनों 20 अगस्त को अपने अपने घर से स्कूल के लिए निकल इक्कठा हुए। स्कूल ना जाकर बगैर घर वालों को बताए घूमने के लिए ट्रेन में बैठकर हरिद्वार आ गए थे। पुलिस ने लापता तीनों बच्चों को महज 18 घंटे के दौरान सकुशल बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा