Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 22 अगस्त (हि.स.)। पानीपत पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक चोरी की बाइक सहित काबू किया है। शातिर चोर चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में निकला था। आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि उनकी टीम वीरवार शाम को गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर विकास नगर रेलवे लाइन अंडर पास के नजदीक घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंक मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सोनीपत के मोहाना गांव निवासी सतीश के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक बीती 1 जनवरी को सेक्टर 25 पार्ट टू में एक खाली प्लाट के सामने से चोरी करने बारे स्वीकारा। सघंन पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की दोनों बाइक आरोपी ने जीटी रोड गोहाना मोड़ के पास एक खाली प्लाट में छुपाकर खड़ी की हुई थी। पुसिल ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दोनों बाइक बरामद की।
इनमे प्लसर बाइक आरोपी ने 7 दिसंबर 2024 को सेक्टर 25 से चोरी की थी। और दूसरी बाइक बीते जनवरी माह में दिल्ली से चोरी की थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए एकाएक कर उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी वीरवार को चोरी की बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में निकला था। पुसिल ने आरोपी के कब्जे से चोरी की कुल तीन बाइक बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा