Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मॉस्को, 22 अगस्त (हि.स.)। रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को साफ कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के नेता व्लादिमीर जेलेंस्की के बीच बैठक की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उनका यह बयान हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के दावे के बाद आया है। अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने संकेत दिए थे कि जेलेंस्की से मिलने के लिए पुतिन तैयार हो गए हैं।
द मॉस्को टाइम्स अखबार के अनुसार लावरोव ने एनबीसी के मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा, राष्ट्रपति पुतिन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह मिलने के लिए तैयार हैं, बशर्ते इस कोई एजेंडा हो। दोनों के बीच बैठक की कोई योजना नहीं है। ट्रंप ने इस सप्ताह के पहले दिन सोमवार को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की मेजबानी के बाद घोषणा की थी कि यूक्रेनी और रूसी नेताओं के बीच आमने-सामने की बैठक की तैयारी चल रही है। इसके बाद एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन होगा जिसमें वह भी शामिल होंगे।
पुतिन ने पहले ही संकेत दिया था कि वह जेलेंस्की से तभी मिलेंगे जब युद्ध समाप्त करने के लिए कोई समझौता पहले ही हो चुका होगा। शुक्रवार को लावरोव की टिप्पणी से मॉस्को की ओर से कई दिनों से दिए जा रहे अस्पष्ट बयानों के बाद यह रुख और सख्त होता दिखाई दिया, जिसमें कहा गया था कि वह सैद्धांतिक रूप से इस विचार के लिए तैयार हैं, लेकिन प्रतिबद्ध नहीं है।
लावरोव ने हाल ही में अलास्का में हुए अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का हवाला देते हुए कहा, इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई ऐसे बिंदु सुझाए जिन पर हम सहमत हैं और उनमें से कुछ पर हम थोड़ा लचीलापन दिखाने पर सहमत हुए। उस बैठक को व्यापक रूप से रूस के युद्ध के शीघ्र समाधान पर सहमत न होने पर उसके विरुद्ध द्वितीयक शुल्क लगाने की ट्रंप की धमकियों को कम करने के प्रयास के रूप में देखा गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद