मध्य प्रदेश के मुस्लिम युवक ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की
भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की है। इटारसी के न्यास कॉलोनी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से प्रेमानंद महा
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को लिखे पत्र के साथ मुस्लिम युवक


वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को लिखा पत्र


भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के एक मुस्लिम युवक ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की पेशकश की है। इटारसी के न्यास कॉलोनी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखा है। यह पत्र उन्होंने ई-मेल और व्हाट्सएप पर भी पोस्ट किया है।

आरिफ खान चिश्ती का दो दिन पहले लिखा यह पत्र शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रेमानंद महाराज हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। वे समाज में प्रेम और शांति का संदेश देते हैं। मैं आपके आचरण और व्यवहार को देख कर में बहुत ज्यादा प्रसन्न हूं, और आपके स्वास्थ को लेकर चिंतित भी। मीडिया से पता चला कि महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं, इसलिए मैं अपनी एक किडनी आपको दान करना चाहता हूं।

चिश्ती ने कहा कि वे प्रेमानंद महाराज से प्रभावित हैं। प्रेमानंद सनातन धर्म के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का काम कर रहे हैं। आज ऐसे नफरती माहौल में आप जैसे संतों का संसार में रहना अति आवश्यक है, मैं रहूं या न रहूं आप संसार की जरुरत हैं, मेरे इस छोटे से तुच्छ उपहार को स्वीकार करने की कृपा करें।

आरिफ के परिवार में पिता और तीन भाई हैं। मां का निधन हो चुका है। आरिफ सबसे छोटे हैं। तीनों बड़े भाई कूरियर कंपनी में काम करते हैं। उनकी शादी एक साल पहले हुई है। पत्नी भी उनके किडनी दान को सपोर्ट कर रही हैं। आरिफ का कहना है कि समाज की सोच उनके लिए महत्वपूर्ण नहीं है। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है।

गौरतलब है कि प्रेमानंद महाराज राधा रानी के अनन्य भक्त हैं। उनके दर्शन और धार्मिक चर्चा करने के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु आश्रम पहुंचते हैं। प्रेमानंद महाराज किडनी की ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं। उनका रोजाना डायलिसिस होता है। _____________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर