Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कच्चा बेरी रोड के पास अलसुबह हुई वारदात, पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी
रोहतक22 अगस्त (हि.स.)। कच्चा बेरी रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गन प्वाईट पर एक व्यापारी से नकदी छीन लिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार धोबी मोहल्ला निवासी हनी हंस ने बताया कि सब्जियों का काम करता है और शुक्रवार सुबह पांच बजे स्कूटी लेकर पुरानी सब्जी मंडी जा रहा था तभी कच्चा बेरी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसकी स्कूटी को रूकवा लिया और एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर उसके सिर पर लगा दी और दूसरे युवक ने उसकी जेब से 70 हजार रूपये निकाल लिए और बाद में शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडित ने बताया कि आरोपी उसकी स्कूटी की चाबी भी अपने साथ ले गए है। पुलिस ने इस संबंध में हनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है। इस वारदात को लेकर पुरानी सब्जी मंडी के व्यापारियों में भी भारी रोष है। व्यापारियों ने मंडी में पुलिस चौकी खौलने की भी मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल