Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। उद्यान विभाग मंडी की निरीक्षण कमेटी ने मंडी जिला के विकास खंड चौंतड़ा में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत बने 30 मीट्रिक टन क्षमता वाले शीत भंडारण गृह का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य 50 प्रतिशत अनुदान 7.5 लाख रुपए की स्वीकृति हेतु प्रगति का आकलन करना था। निरीक्षण कमेटी की अध्यक्षता उपनिदेशक उद्यान मंडी डॉ. संजय गुप्ता ने की। इस अवसर पर विषय वाद विशेषज्ञ डॉ. पूजा रानी व डॉ. राकेश राणा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौंतड़ा शाखा की प्रबंधक राजकुमारी तथा उद्यान विकास अधिकारी चौंतड़ा निधि भी उपस्थित रहे।
डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि यह शीत गृह लोअर चौंतड़ा के निवासी नयन सुख चौहान ने स्थापित किया गया है। पूरे चौंतड़ा विकास खंड में यह अपनी तरह की पहली सुविधा है, जिसमें मुख्यत: फलों और छोटे बीज आलू का भंडारण किया जाएगा। उद्यमी नयन सुख चौहान टिश्यू कल्चर के माध्यम से सेब के पौधे व छोटे बीज आलू तैयार कर रहे हैं। शीत गृह की सुविधा से उनके व्यवसाय व आर्थिकी में उल्लेखनीय सुधार होगा।
डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि विभाग का मानना है कि इस पहल से प्रेरणा लेकर अन्य किसान और उद्यमी भी शीत भंडारण गृह स्थापित करने के लिए आगे आएंगे। उद्यान विभाग एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत शीत गृह स्थापना पर 50 प्रतिशत तक का आंशिक अनुदान प्रदान करता है। इच्छुक व्यक्ति घर बैठे ई-उद्यान पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा