मालदा फायरिंग कांड : एक आरोपित गिरफ्तार, मुख्य आरोपित की तलाश तेज
मालदा, 22 अगस्त (हि. स.)। जिले के पंचानंदपुर फायरिंग कांड में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान निरंजन साहा उर्फ़ बुरा (18), निवासी पंचानंदपुर अलाडिटिला, थाना मोथाबाड़ी, के रूप में हुई है। वह इस मामले के मुख्य आरोपित न
मालदा गोली कांड में एक आरोपित गिरफ्तार


मालदा, 22 अगस्त (हि. स.)। जिले के पंचानंदपुर फायरिंग कांड में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान निरंजन साहा उर्फ़ बुरा (18), निवासी पंचानंदपुर अलाडिटिला, थाना मोथाबाड़ी, के रूप में हुई है। वह इस मामले के मुख्य आरोपित नसीरुद्दीन अहमद उर्फ़ राज का सहयोगी बताया जा रहा है।

मालदा जिले के एसपी प्रदीप यादव ने शुक्रवार शाम बताया कि घटना के दौरान निरंजन साहा मौके पर मौजूद था और अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित को घटनास्थल तक लाया था। पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसे पुलिस हिरासत में लिया गया है।

गौरतलब है कि यह घटना 18 अगस्त की रात इट्टा बाज़ार, पंचायत क्षेत्र पंचानंदपुर थाना मोथाबाड़ी में हुई थी। उस समय नसीरुद्दीन अहमद उर्फ़ राज (26), निवासी लहारडिटोला, का झगड़ा अब्दुल सईद (21), निवासी सकुल्लापुर कॉलोनी, और अन्य युवकों से हो गया। बहस के दौरान राज ने अब्दुल सईद पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को पहले बंगिटोला अस्पताल ले जाया गया, फिर मालदा मेडिकल कॉलेज और बाद में कोलकाता रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपित और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और अक्सर साथ रहते थे। घटना वाले दिन भी दोनों साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन किसी विवाद को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया।

मुख्य आरोपित नसीरुद्दीन अहमद की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। साथ ही, वारदात में इस्तेमाल हुए अवैध हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में एक विशेष मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय