Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दूरसंचार सेवाओं के विस्तार व सुधार में नई नियुक्तियों से मिलेगा गति : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर 22 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल की अनुशंसा पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में बीएसएनएल की दूरसंचार सलाहकार समिति (टीएसी) में 8 सदस्यों की नियुक्ति को केंद्र सरकार ने 20 अगस्त काे पत्र जारी कर मंजूरी प्रदान की है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा अनुशंसित व्यक्तियों में से 8 सदस्यों को समिति में स्थान दिया गया है जिनमें प्रेम बिरनानी, राहुल जैन, श्याम सुंदर अग्रवाल, हर्षिला रूपाली शर्मा, पवन सिंघानिया, कमलेश शर्मा, कृष्ण कुमार अवधिया, जब्बार दग़्गली शामिल हैं। यह नियुक्तियाँ विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप की गई हैं।
सांसद बृजमाेहन अग्रवाल ने आज शुक्रवार काे नामित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे दूरसंचार सेवाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए सकारात्मक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि, दूरसंचार सेवाएँ आज के युग में विकास और सुशासन की रीढ़ हैं।
बीएसएनएल टीएसी में प्रतिनिधियों की भागीदारी से रायपुर संसदीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की समस्याएँ और सुझाव सीधे विभाग तक पहुँचेंगे और समाधान की दिशा में ठोस कार्यवाही होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल