Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार को उत्तर रेलवे के सहयोग से राजधानी में मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया। महापौर राजा इकबाल सिंह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से “मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली नगर निगम जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित है। बारिश के कारण रेल पटरियों के आसपास अक्सर पानी जमा हो जाता है और वहीं से मच्छरों का प्रजनन शुरू होता है। मॉसक्विटो टर्मिनेटर ट्रेन के जरिए व्यापक स्तर पर छिड़काव कर निगम डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर चल रही है।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक ट्रेन नहीं बल्कि दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए निगम की बनाई ढाल है जिसके द्वारा उन जगहों पर भी छिड़काव किया जा सकेगा जहां पर मैन्युअली पहुंचना संभव नहीं है।
निगमायुक्त अश्विनी कुमार ने कहा कि एमसीडी और रेलवे का यह संयुक्त अभियान जनहित के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस संगठित प्रयास से लाखों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम साफ–सफाई और मच्छरों के उन्मूलन के कार्य को मिशन रूप में अंजाम दे रहा है। अभियान तभी सफल होगा जब हर नागरिक इसमें भागीदार बने। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करके कहा कि वे अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें, नियमित सफाई रखें और निगम की मुहिम में अपना सहयोग दें।
निगमायुक्त ने बताया कि यह अभियान सितंबर माह तक लगातार चलेगा जिससे निश्चित रूप से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण में मदद मिलेगी। निगमायुक्त ने कहा कि इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले डेंगू के बहुत कम मामले आये है।
इस ट्रेन के जरिए रेलवे पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर के दायरे में एंटी-लार्वा दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए विशेष पावर स्प्रेयर युक्त ट्रक को रेलवे के वैगन पर रखा गया है, जिससे कठिन स्थानों तक एंटी लार्वा दवाई का आसानी से दवाई का छिड़काव किया जा सकेगा।
इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, जन स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ अशोक रावत, रेलवे और निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी