उप्र0 में बारिश के आसार, आकाशीय बिजली की भी आशंका
— मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण भारत से उत्तर की ओर बढ़ी लखनऊ, 22 अगस्त (हि.स.)। मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर उत्तर भारत में सक्रिय हो गई हैं जिससे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार ललितपुर और झांसी व आगरा के कुछ इलाक
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी


— मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण भारत से उत्तर की ओर बढ़ी

लखनऊ, 22 अगस्त (हि.स.)। मानसूनी गतिविधियां एक बार फिर उत्तर भारत में सक्रिय हो गई हैं जिससे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार ललितपुर और झांसी व आगरा के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक हल्की से भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा कुछ जनपदों में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण भारत से होकर गुजर रही थी। आज से मानसून ट्रफ़, सूरतगढ़, रोहतक, फतेहगढ़, (उत्तर प्रदेश) गया, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होता दिखाई दे रहा है जो आगामी पांच दिनों तक अलग—अलग जनपदों में स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश करेगा। यह बारिश वातावरण की नमी पर भी निर्भर होगी जैसे बाराबंकी, बहराइच व गोंडा में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ भारी वर्षा की आशंका है। आज भी इन जनपदों में ठीक—ठाक बारिश हुई है।

यहां पर होगी मध्यम बारिश

गाजीपुर, जौनपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ माध्यम बारिश की संभावना है।

इन जनपदों पर भी अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, कानपुर नगर, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, हाथरस, मथुरा, कासगंज, आजमगढ़, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बहराइच, महराजगंज, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायू, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में मेघगर्जन व हल्की से मध्यम बारिश के साथ—साथ आकाशीय बिजली की आशंका है।

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून की गतिविधियां जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में आगामी 15 दिनों के लिए दिख रही हैं उसके अनुसार हल्की से मध्यम बारिश पूरे उत्तर प्रदेश में रुक—रुककर होती रहेंगी। इससे उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह