Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई,22 अगस्त ( हि.स.) । गणेश भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने आगामी गणेशोत्सव के दौरान कोंकण जाने वाले भक्तों के लिए टोल माफ़ी की घोषणा की है। 23 अगस्त से 8 सितंबर तक, भक्तों को मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग (संख्या 48), मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग (संख्या 66) और लोक निर्माण विभाग तथा महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाली अन्य सड़कों पर टोल बूथों पर टोल नहीं देना होगा।
इस निर्णय से कोंकण जाने वाले वाहन मालिकों, जिनमें राज्य सड़क निगम की बसें भी शामिल हैं, को बड़ी राहत मिलेगी। टोल माफ़ी के लिए 'गणेशोत्सव 2025, कोंकण दर्शन' नामक एक विशेष पास जारी किया जाएगा और यह यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस, ठाणे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें यात्रा का विवरण, वाहन संख्या और मालिक का नाम लिखा होगा।
ठाणे में अप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रोहित पाटील ने आज बताया कि सरकारी आदेश के अनुसार, ये पास वापसी और वापसी दोनों यात्राओं के लिए मान्य होंगे। साथ ही, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, और आम श्रद्धालुओं को सूचित करने के लिए विज्ञापन और सूचनाएँ भी प्रकाशित की जाएँगी ।
राज्य सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए डॉ प्रशांत सिनकर ने कहा कि इससे कोंकण जाने वाले श्रद्धालुओं को आर्थिक मदद होने से मानसिक तनाव भी कम होगा, और सरकार का यह निर्णय 'गणेश उत्सव की मधुरता और श्रद्धालुओं की सुविधा', दोनों ही दृष्टि से स्वागत योग्य है।सरकार के इस सराहनीय कदम से बप्पा मोरया हेतू सड़क मार्ग से कोंकण जाने वाले दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा