Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- हावड़ा मैदान से सेक्टर-V रूट पर संचालन चालू, नोआपाड़ा - एयरपोर्ट तथा रूबी-बेलघाटा रूट पर मेट्राे सेवा साेमवार से हाेगी शुरू
कोलकाता, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक साथ तीन नई मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ कर कोलकाता के मेट्राे परिवहन नेटवर्क को नया आयाम दिया। अब हावड़ा मैदान से यात्रियों को सीधे हवाई अड्डा, सॉल्टलेक सेक्टर V, कवि सुभाष और बेलेघाटा तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। नई सेवाओं के शुरू होते ही शहर का ट्रांसपोर्ट मानचित्र पूरी तरह बदल गया है।
शुक्रवार शाम 6 बजे से हावड़ा मैदान से सेक्टर-V रूट पर संचालन शुरू हाे गया है। यहां से हर 8 मिनट पर ट्रेन सुबह 6:30 बजे से रात 10:19 बजे तक मिलेगी। इसके अलावा नोआपाड़ा - एयरपोर्ट रूट पर आगामी सोमवार (26 अगस्त) से शुरू हाेगी। मेट्राे सुबह 7:58 से रात 8:10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। वहीं, रूबी से बेलघाटा रूट पर भी मेट्राे सेवा सोमवार से शुरू हाेगी। कवि सुभाष से पहली मेट्रो सुबह 8 बजे और अंतिम रात 8:28 बजे मिलेगी।
इन तीनों मार्गों पर मेट्राे के विस्तार के साथ कोलकाता मेट्रो नेटवर्क अब पहले से कहीं अधिक विस्तृत और यात्रियों के लिए सुविधाजनक हो गया है।----
हावड़ा मैदान से मेट्रो का किराया (ग्रीन लाइन) सियालदह – ₹20फूलबागान – ₹20सॉल्टलेक स्टेडियम – ₹20बंगाल केमिकल – ₹30सिटी सेंटर – ₹30करुणामयी – ₹30सॉल्टलेक सेक्टर V – ₹30
------हावड़ा मैदान से मेट्रो का किराया (ऑरेंज लाइन)वीआईपी बाजार – ₹50ऋत्विक घटक (उत्तर पंचान्नग्राम) – ₹50वरुण सेनगुप्ता (साइंस सिटी) – ₹50बेलघाटा – ₹50
------हावड़ा मैदान से मेट्रो का किराया (येलो लाइन)दमदम कैंटोनमेंट – ₹40येशोर रोड – ₹50जय हिंद (एयरपोर्ट) – ₹50
इसके अलावा, सियालदह से एस्प्लानेड तक यात्रा का किराया केवल ₹10 रखा गया है।-----
जय हिंद (एयरपोर्ट) स्टेशन से किरायादमदम – ₹30कवि सुभाष (न्यू गड़िया) – ₹45धर्मतला – ₹40सॉल्टलेक सेक्टर V – ₹70-------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर