Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी 25वीं और वैश्विक स्तर पर 130वीं वर्षगांठ के खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में भी काइलैक एनिवर्सरी एडिशन के तहत स्कोडा काइलैक सिग्नेचर और स्कोडा काइलैक प्रेस्टीज लांच कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में स्कोडा के एकमात्र अधिकृत डीलर देवभूमि स्कोडा कार के गुटकर स्थित शोरूम में इन मॉडल की शानदार लांचिंग की गई। इन दोनों मॉडल्स को देव देवभूमि ग्रुप के निर्देशक संचित वशिष्ट ने लांच किया।
इस अवसर पर देवभूमि ग्रुप के एडमिन हेड निखिल कौशल ने बताया कि स्कोडा की सबसे नई एसयूवी काइलैक को हिमाचल प्रदेश में लोगों का बहुत प्यार मिला है और यह एसयूवी ग्राहकों को बहुत ही पसंद आई है। अब इसका लिमिटेड एडिशन सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज वेरिएंट पर आधारित है। इस संस्करण में ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री एसेसरीज़ किट मिलती है। जिसमें 360-डिग्री कैमरा, पडल लैंप और बी-पिलर पर 25वीं वर्षगांठ की बैजिंग शामिल है। काइलैक का लिमिटेड एडिशन 7 अलग-अलग एक्सटीरियर बॉडी कलर्स में उपलब्ध है। इसमें 1.0 टीएसआई इंजन लगा है, जो केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स की संख्या बहुत सीमित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा