जबलपुर एसपी अचानक पहुंचे तिलवारा थाना निरीक्षण के साथ दिए निर्देश
जबलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत तिलवारा थाने का मुआयना किया। एसपी ने थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए ताकि आम जनता और पुलिस की बेहतर छवि हो सके। मालखाने का निरीक्
जबलपुर एसपी अचानक पहुंचे तिलवारा थाना निरीक्षण के साथ दिए निर्देश


जबलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण के तहत तिलवारा थाने का मुआयना किया। एसपी ने थाना प्रभारी को दिशा-निर्देश दिए ताकि आम जनता और पुलिस की बेहतर छवि हो सके। मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल,आर्म्स एम्यूनेशन,राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया,साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं।

एसपी ने थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की प्रोफाईल जिसमे पूर्व मे मोबाईल नम्बर, फोटो आदि अपडेट किये गये है को चैक किया गया तथा कहा कि पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की लगातार गुजर बसर की जांच करें। एसपी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि छोटी सी घटना की जानकारी भी लगती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें,हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो तथा असमाजिक तत्वों गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। थाने में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि किसी भी प्रकार की यदि कोई समस्या है तो मुझे तत्काल बताएं आपकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक