पलवल में लुटेरों ने पुलिस पर तानी पिस्तौल : तीन बदमाश गिरफ्तार, 10 चोरी की बाइक बरामद
पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले की एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर पिस्तौल और लोहे की राड तानकर डराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।


पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले की एंटी व्हीकल थेफ्ट (एवीटी) टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर पिस्तौल और लोहे की राड तानकर डराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दस चोरी की बाइक और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक बहीन से सेवली गांव के रास्ते पर लूट की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर एवीटी हथीन प्रभारी विश्व गौरव ने शुक्रवार काे एसआई हकीमुद्दीन के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने हथियार निकाल लिए। एक ने पिस्तौल तान दी, दूसरे ने लोहे की राड से धमकाया, जबकि तीसरा आरोपी बाइक पर भागने की कोशिश करने लगा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रनियाला खुर्द निवासी मुमत्याज और अनीश तथा आली मेव गांव के नसीम के रूप में हुई है। पूछताछ में तीनों ने फरीदाबाद, पलवल और राजस्थान में बाइक चोरी की दस वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से एक देसी कट्टा, लोहे की राड और दस चोरी की बाइक बरामद की हैं। बरामद बाइकों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग