पलवल में महिला और बेटी से छेड़छाड़ : नशे में धुत युवक साथियों संग घर में घुसा, मारपीट कर फरार
पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। नशे में धुत एक युवक अपने साथियों के साथ देर रात घर में घुस आया और महिला-बेटी के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास
पलवल में महिला और बेटी से छेड़छाड़ : नशे में धुत युवक साथियों संग घर में घुसा, मारपीट कर फरार


पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। नशे में धुत एक युवक अपने साथियों के साथ देर रात घर में घुस आया और महिला-बेटी के साथ मारपीट करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में शुक्रवार काे बताया कि उसका पति अधिकतर घर से बाहर रहता है। रात करीब 11 बजे आरोपी हितेश अपने दो महिला साथियों और दो अन्य युवकों के साथ उनके घर का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुस आया। वह पहले भी शराब के नशे में उनके घर में घुसने की कोशिश कर चुका है।

पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने घर में घुसते ही मारपीट की और बेटी के साथ जबरन गलत हरकत करने का प्रयास किया। जब उन्होंने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने शुक्रवार को बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी हितेश व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग