Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 22 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने भगवानपुर क्षेत्र में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जबकि हरिद्वार में पीएसी रोड पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराई निर्मित किया जा रहे एक बहुमंजिला व्यावसायिक भवन को सील कर दिया।पुलिस की मौजूदगी में की गईं इस कार्रवाई में भगवानपुर क्षेत्र में बेक्सनकंपनी के पीछे चौली ग्राम में इकराम जाहिद द्वारा 16 बीघा भूमि में विकसित की गई अवैध कॉलोनी को प्राधिकरण (शाखा कार्यालय रुड़की) की टीम ने ध्वस्त किया। दूसरी कार्रवाई सम्राट कॉलोनी के आगे खूबबनपुर-लावा रोड पर की गई। जहां पंकज द्वारा लगभग 3 बीघा भूमि पर अनधिकृत विकास कार्यों को ध्वस्त कर दिया गया। दूसरी ओर, हरिद्वार में पीएसी रोड ज्वालापुर में अनिल कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये जा रहे अनधिकृत निर्माण कार्यों को प्राधिकरण टीम ने सील कर दिया।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण ने सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया। अनधिकृत निर्माणकर्ता ने आदेशों की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा , जिसके उपरान्त उक्त अनधिकृत कॉलोनियों के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम-1973 यथा संशोधित 2013 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मौके पर अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कोई निर्माण या विकास कार्य न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला