प्रदेश सरकार की पशु बीमा योजना का लाभ 31 अगस्त तक ले पाएंगे पशुपालक
मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में चलाई जा रही पशु बीमा योजना के तहत किसान अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। यह योजना पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि
डा. दीपक वर्मा।


मंडी, 22 अगस्त (हि.स.)। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी दीपक वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में चलाई जा रही पशु बीमा योजना के तहत किसान अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। यह योजना पशुपालकों के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाने के इच्छुक लोग 31 अगस्त तक अपने नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि बीमा करवाने से पशुओं की आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना की स्थिति में पशुपालकों को आर्थिक राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि एपीएल परिवारों के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 60 प्रतिशत सब्सिडी और बीपीएल परिवारों के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें एक से तीन साल तक के छोटे पशु भेड़, बकरी का 1 हजार से 8 हजार तक और बड़े पशुओं का 21 हजार से 35 हजार तक बीमा करवाया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा