गुरुग्राम: भाजपा खिलाफ चुनाव लड़ मेयर बनी इंद्रजीत कौर के कार्यालय का राव इंद्रजीत ने किया उद्घाटन
-केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा विरोधी पक्ष के कार्यालय का उद्घाटन करने पर चर्चाओं का बाजार गर्म -राव इंद्रजीत समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में भावी सीएम के नारे भी लगाए गए गुरुग्राम, 22 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मानेसर नग
मानेसर नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्हें कुर्सी पर बिठाते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।


-केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा विरोधी पक्ष के कार्यालय का उद्घाटन करने पर चर्चाओं का बाजार गर्म

-राव इंद्रजीत समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में भावी सीएम के नारे भी लगाए गए

गुरुग्राम, 22 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मानेसर नगर निगम से निर्दलीय चुनाव लड़कर मेयर बनीं डा. इंद्रजीत कौर यादव के चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उद्घाटन किया। राव इंद्रजीत सिंह द्वारा किए गए इस उद्घाटन को लेकर भाजपा में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। चर्चाएं इसलिए हो रही हैं कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह थे। निगम चुनाव में डा. इंद्रजीत कौर यादव ने राव इंद्रजीत सिंह का नाम भुनाने को कोशिश की थी। इसलिए राव इंद्रजीत सिंह को उनका करीबी माना जा रहा है। इस अवसर पर राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों ने उनके समर्थन में भावी सीएम के नारे लगाए।

राजनीतिक गलियारों में राव इंद्रजीत सिंह के इस कार्य को मानेसर नगर निगम की मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव को भाजपा में शामिल कराने की बातें भी हो रही हैं। हालांकि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह इसके बिल्कुल खिलाफ हैं। उनका कहना है कि जिसने भारतीय जनता पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ा है, उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। उनका व्यक्तिगत यही प्रयास रहेगा कि मानेसर की मेयर की भाजपा में एंट्री ना हों। दूसरी तरफ मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव की राव इंद्रजीत सिंह से नजदीकियां इस बात की ओर इशारा करती हैं कि वे उन्हें पार्टी में शामिल करा सकते हैं। अभी तक राव इंद्रजीत सिंह खुलकर मानेसर की मेयर के पक्ष में नहीं आए थे। शुक्रवार को उन्होंने मेयर के कार्यालय का उद्घाटन करके यह दिखा दिया कि मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव को उनका आशीर्वाद है। इसे मेयर पक्ष अपनी जीत भी मान रहा है। क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के सांसद एवं केंद्र में मंत्री द्वारा उसी पार्टी की खिलाफत करने वालों का समर्थन करना बहुत बड़ी बात है।

बात यहीं पर खत्म नहीं हो जाती। कार्यालय उद्घाटन के इस कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व राव इंद्रजीत सिंह के समर्थकों ने नारे लगाए कि-हमारी भावी मुख्यमंत्री कैसा हो, राव इंद्रजीत सिंह के जैसा हो।

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में राव इंद्रजीत को मिली मात

हाल ही में मानेसर नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में हरियाणा के कैबिनेट राव नरबीर सिंह ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को शिकस्त दी थी। दोनों नेताओं के बीच अपने पक्ष के पार्षदों को सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर बनाने के प्रयास किए गए थे, लेकिन बाजी राव नरबीर सिंह मार गए। इसलिए दोनों नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा भी है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर